मंडी (राघव): शिमला अवैध मस्जिद की आग मंडी पहुंच गई। इस मामले पर आयुक्त कोर्ट में आज सुनवाई हुई। आयुक्त एचएस राणा ने आज अपना फैसला सुना दिया। उन्होंने अवैध मस्जिद के ढांचे को गिराने का फैसला सुनाया। लेकिन इसके बाद हिंदू संगठन नाराज हो गए। वे सड़क पर उतर गए हैं। हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध जताया है। हिंदू संगठनों अवैध ढांचे को तत्काल प्रभाव से गिराने की मांग पर अड़े हैं। इस दौरान भारी भीड़ जेल रोड की तरफ कूच कर गई। इलाके में भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर पानी की बौछार करनी पड़ी। वहीं, कोर्ट ने कहा कि मुस्लिम पक्ष 30 दिनों के अंदर अपील कर सकेगा।
प्रदर्शनकारी हिंदू संगठनों का कहना है कि जेल रोड में जो मस्जिद बनी है, वो अवैध है। इसे लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बनाया गया है। इस अवैध ढांचे को तत्काल प्रभाव से गिराना चाहिए। कोर्ट के फैसले के बाद भी हिंदू संगठन ने कहा कि इसे तुरंत गिराना चाहिए। आयुक्त एचएस राणा ने अपने बयान में कहा है कि मस्जिद को लोक निर्माण विभाग की एनओसी नहीं मिल पाई है। क्योंकि मस्जिद का कुछ हिस्सा लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बना हुआ है। जिसके चलते इसका नक्शा पास नहीं किया गया है। नोटिस के बाद भी अवैध निर्माण किया गया है।