कोलकाता (राघव): आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डाक्टर से दरिंदगी की घटना की जांच कर रही सीबीआई ने बड़ा खुलासा किया है। सीबीआई के अनुसार, वारदात की रात मुख्य आरोपित कोलकाता पुलिस के सिविक वालंटियर संजय रॉय को किसी ने फोन करके अस्पताल में बुलाया था। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि संजय के मोबाइल फोन की कॉल लिस्ट को खंगालने पर पता चला है कि वारदात की रात और सुबह संजय की किसी से मोबाइल पर बातचीत हुई थी। सीबीआई उस व्यक्ति का पता लगाने में जुटी है।
आरजी कर कांड के प्रतिवाद में आज फिर ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान होने जा रहा है। इस बार जूनियर डाक्टरों की ओर से इसका आह्वान किया गया है, जो एक महीने से अधिक समय से हड़ताल पर हैं और पांच दिनों से स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि घटना को एक माह से भी अधिक समय हो चुका है लेकिन राज्य सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे वे काफी निराशा हैं। मालूम हो कि ठीक एक माह पहले 14 अगस्त को पहली बार ‘रिक्लेम द नाइट’ अभियान हुआ था। आज चौथी बार यह होने जा रहा है।