जम्मू (राघव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) जम्मू-कश्मीर के डोडा में चुनावी रैली को संबोधित किया। 45 साल बाद प्रधानमंत्री डोडा पहुंचे हैं। इससे पहले इंदिरा गांधी ने रैली को संबोधित किया था। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में जम्मू-कश्मीर के विकास की बात की। साथ ही कांग्रेस, अब्दुल्ला और पीडीपी परिवार पर जमकर बरसे। पीएम मोदी ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर भी पलटवार किया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की सोच और नीयत क्या है? ये उनके अध्यक्ष की बातों से भी साफ हो जाता है। वो यहां आकर कहते हैं कि ‘अगर हमें 20 सीटें ज्यादा आतीं, तो मोदी सहित भाजपा के सभी नेता जेल में होते’। उन्होंने पूछा क्या यही एक एजेंडा कांग्रेस का है?
पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस, पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस तीनों खानदानों ने मिलकर आप लोगों के साथ जो किया है, वो किसी पाप से कम नहीं है। उन्होंने अपने हमले में कहा कि इन लोगों ने बाबा साहेब के बनाए संविधान की आत्मा को नोच दिया था। क्या कारण था कि हमारे जम्मू-कश्मीर में दो संविधान चलते थे। ये दिखावा अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने का काम भी भाजपा सरकार ही करेगी। लेकिन आपको ऐसे लोगों से सावधान रहना है, जो अपने स्वार्थ के लिए आपका अधिकार छीनते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर का यह चुनाव, जम्मू-कश्मीर का भाग्य तय करने वाला है।