जमशेदपुर (किरण): प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी टाटानगर यानि जमशेदपुर थोड़ी देर में पहुंचेंगे। वे यहां सोनारी एयरपोर्ट पर सुबह 9:45 मिनट पर हेलीकॉप्टर से उतरेंगे। पीएम मोदी के स्वागत को लेकर शहर सज-धज कर तैयार है।
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले हर दिल एक ही सवाल पूछ रहा है – क्या इस बार उनके सपनों को मिलेगी उड़ान? क्या प्रगति की राह देखती इस्पात नगरी को मोदी के कदमों में मिलेगी वो रफ्तार, जिसकी उसे दरकार है? वहीं शहर में रविवार की अहले सुबह से हवाओं के साथ वर्षा जारी है।
जमशेदपुर में तेज हवा व वर्षा के बीच टाटानगर स्टेशन में योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन स्थल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सुनने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। वर्षा के बीच लोग छाता लेकर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री यहां 10 बजे शिलान्यास एवं उद्घाटन के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। महिलाओं की लंबी कतार देखी जा रही है।
टाटानगर स्टेशन से पीएम मोदी देश को लगभग एक लाख करोड़ राशि की योजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं। इसमें पीएम आवास के लाभुकों का गृह प्रवेश, किसान सम्मान निधि, रेल परियोजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना शामिल है।