नई दिल्ली (किरण): पीएम मोदी का आज जन्मदिन है। पीएम 74 साल के हो गए हैं। इस मौके पर पीएम ओडिशा में सरकार की सुभद्रा योजना का शुभारंभ करेंगे। पीएम के जन्मदिवस पर भाजपा समेत तमाम दलों के नेताओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
पीएम मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि अपने व्यक्तित्व और कृतित्व के बल पर आपने असाधारण नेतृत्व प्रदान किया है और देश की समृद्धि और प्रतिष्ठा को बढ़ाया है। वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी पीएम को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी।
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं। उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और लंबी आयु का आशीर्वाद मिले।”
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके 74वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “दूरदर्शी नेता और मां भारती के महान सपूत माननीय पीएम मोदी को को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”
प्रसिद्ध रेत शिल्पकार सुदर्शन पटनायक ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने एक्स पर लिखा, “महाप्रभु का आशीर्वाद हमेशा आप पर बना रहे और विकसित भारत के आपके सपने साकार हों। जन्मदिन की शुभकामनाएं माननीय प्रधानमंत्री।” इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक रेत कला भी समर्पित की।