मथुरा (नेहा):सदर थाना क्षेत्र के टैंक चौराहे पर सात सितंबर रात 12 बजे रुपये के लेनदेन के विवाद में बदायूं में तैनात सिपाही अजीत की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ा है। पैर में गोली लगने से आरोपित घायल हो गया है। उसके कब्जे से तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। एसपी सिटी डा.अरविंद कुमार ने बताया, बदायूं जिले में पुलिस लाइन में तैनात सिपाही अजीत निवासी रोशन विहार कॉलोनी, लक्ष्मीनगर, जमुनापार पांच सितंबर को छुट्टी लेकर घर आए थे। अजीत की पड़ोस में रहने वाले अनिल चौधरी, उनके चचेरे भाई नीरज, रिश्तेदार अमित और एक अन्य साथी अनिल से दोस्ती थी।
एसपी सिटी ने बताया, कि सिपाही अजीत का दोस्त नीरज से 20 हजार रुपये के लेनदेन का विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर सात सितंबर को इनमें विवाद हुआ था। अनिल ने तमंचे से अजीत को गोली मार दी। इससे अजीत गंभीर घायल हो गए थे। 14 सितंबर को उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने आरोपित नीरज और अमित को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि मुख्य आरोपित अनिल फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर सदर थाना पुलिस और एसओजी टीम ने सोमवार देर रात एक बजे औरंगाबाद पुलिया के समीप घेराबंदी शुरू की। मुठभेड़ में बदमाश अनिल निवासी रोशन विहार कॉलोनी, लक्ष्मीनगर थाना जमुनापार मूल निवासी धनिया गढ़ी थाना राया को गिरफ्तार किया गया है। पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश के कब्जे से तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ है। पकड़े गए बदमाश के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 मुकदमे दर्ज है।