मुंबई (राघव): महाराष्ट्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष में मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान नजर आने लगी है। सत्ताधारी गठबंधन महायुति में शामिल एनसीपी के अध्यक्ष अजित पवार ने सीएम पद को लेकर बड़ा बयान दिया है। अजित ने मुख्यमंत्री पद को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ते हुआ कहा कि वह भी सीएम बनने के लिए उत्सुक हैं। पुणे के दगडूशेठ हल्द्वाई गणपति मंदिर पूजा करने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा, ‘हर कोई चाहता है कि उसका नेता मुख्यमंत्री बने। मैं कहता हूं कि मेरा नाम भी सीएम बनने की रेस में आता है, लेकिन इस पद को हासिल करने के लिए बहुमत होना जररी है। ऐसा जरूरी नहीं कि हर इच्छा पूरी हो जाए।’
पवार ने स्पष्ट कहा कि महायुति महागठबंधन मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगा। हम सभी महागठबंधन को फिर से सत्ता में लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। महागठबंधन सरकार आने के बाद हम सभी एक साथ बैठेंगे और मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगे। इससे पहले, बारामती में अजित पवार के पोस्टर लगाए गए थे। पोस्टर में उन्हें भावी मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया गया था। अखिल भारतीय तनुलवाडी वेस सार्वजनिक गणेश मंडल पंडाल में अजित पवार के पोस्टर लगे मिले थे।