कर्णप्रयाग (नेहा): ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कर्णप्रयाग के समीप चट्टवापीपल में बना भूस्खलन जोन मंगलवार शाम मूसलधार वर्षा के कारण फिर बाधित हो गया था। जिसे बुधवार दोपहर 12 बजे यातायात के लिए सुचारू कर दिया। वहीं नंदप्रयाग में भी हाईवे बंद था, जिसे सुचारू कर दिया गया है। दो दिन से यह भूस्खलन जोन यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। दो दिन में पांच हजार से अधिक तीर्थ यात्रियों और स्थानीय लोग यहां फंसे रहे।
मंगलवार को भी दिनभर रुक-रुककर दोनों ओर से वाहनों को निकाला गया। इसके बावजूद गौचर और कर्णप्रयाग तक दोनों ओर चार-चार किमी लंबी वाहनों की कतार लगी रही। लोगों को चार किमी के सफर में पांच से साढ़े पांच घंटे लग रहे हैं। वहीं बड़े वाहनों में आए यात्रियों के दल सोमवार से यहां जाम में फंसे हुए हैं। हालांकि पुलिस ने छोटे वाहनों को कर्णप्रयाग-पोखरी, खाल-सरमोला, कालेश्वर-पोखरी मोटर मार्गों से गुजारा। गौचर और कर्णप्रयाग में लंबे जाम को देखते हुए पुलिस ने देर रात गौचर आने वाले वाहनों को रुद्रप्रयाग में तथा पीपलकोटी आने वाले वाहनों को जोशीमठ में रोक दिया गया।