पूर्णिया (किरण): IPS Shivdeep Lande Resigns कड़क आईपीएस अधिकारी की छवि वाले पूर्णिया परिक्षेत्र के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सर्विस से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने अपने इस्तीफे की जानकारी खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। इस पोस्ट के साथ ही इंटरनेट मीडिया पर यह सूचना तेजी से वायरल हुई और लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया।
ई-मेल से इस्तीफा भेजने के बाद कार्यालय पहुंचे आईजी ने बताया कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है। फेसबुक पर उन्होंने सात पंक्ति का संदेश लिखा।
शिवदीप लांड ने लिखा- मेरे प्रिय बिहार, पिछले 18 वर्षों से सरकारी पद पर अपनी सेवा प्रदान करने के बाद आज मैंने इस पद से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी वर्षों में मैंने बिहार को खुद से और अपने परिवार से भी उपर माना है। अगर मेरे बतौर सरकारी सेवक के कार्यकाल में कोई त्रुटि हुई हो तो मैं उसके लिए क्षमापार्थी हूं। मैंने आज भारतीय पुलिस सर्विस से इस्तीफा दिया है, परंतु मैं बिहार में ही रहूंगा और आगे भी बिहार मेरी कर्मभूमि रहेगी।
एक साथ कई सवालों पर उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है और यह उनका अंतिम निर्णय है। वहीं, उनके इस्तीफे की खबर से महकमे के साथ-साथ आम लोगों में भी मायूसी रही।
बता दें कि शिवदीप लांडे ने छह सितंबर को ही पूर्णिया आईजी के पद पर योगदान दिया था। महज 13 दिन बाद ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उनके इस्तीफे को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फेसबुक पर दी सूचना में ‘आगे भी बिहार ही कर्मभूमि’ रहने की बात के निहितार्थ कई मायने निकाले जा रहे हैं। इंटरनेट मीडिया पर कई लोग अब उनकी राजनीतिक पारी शुरू होने की बात तक कह रहे हैं।