नई दिल्ली (राघव): दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले आतिशी और कैबिनेट में शामिल होने वाली मंत्री आप सुप्रीमो अरिंवद केजरीवाल से मिलने उनके घर पहुंचे। इसके बाद वो राजनिवास शपथ ग्रहण समारोह में पहुंच गए। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस बारे में जानकारी दी। बैठक के बाद आतिशी और अन्य मंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राजनिवास पहुंचे, जहां आतिशी ने सीएम पद की शपथ ली। व्यक्तियों के हिसाब से आतिशी दिल्ली की आठवीं मुख्यमंत्री बन गई हैं। अगर कार्यकाल के लिहाज से देखा जाए तो आतिशी 12वीं मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा वह दिल्ली की तीसरी महिला हैं, जो मुख्यमंत्री बनी हैं।
राष्ट्रपति ने सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, इमरान हुसैन, मुकेश अहलावत और कैलाश गहलोत सहित पांच मंत्रियों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी। बता दें कि केजरीवाल ने तिहाज जेल में लगभग छह माह तक बंद रहने के बाद 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद 15 सितंबर को पार्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में इस्तीफा देने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि वह 17 सितंबर को इस्तीफा दे देंगे। इसके बाद उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंपा और उसी दिन आतिशी आप विधायक दल की नेता चुनी गईं। जहां राजनिवास को उनके सीएम बनने का प्रस्ताव भी दे दिया।