नई दिल्ली (राघव): दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आज आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जंतर-मंतर पर ‘जनता की अदालत’ लगाई। इसमें दिल्ली सरकार की पूरी कैबिनेट शामिल हुई। इस दौरान केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) से पांच सवाल किए। वहीं इस पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पलटवार किया है।
कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल जी आरएसएस से सवाल बाद में पूछना। पहले अन्ना को जवाब तो दे दो। अन्ना तुम्हारे पिता समान हैं। उनके सवालों से क्यों भाग रहे हो? पूछो अन्ना से, उनका चेला चोर निकला। शराब का दलाल निकला। अन्ना आखिर कैसा लगा? पूछो अन्ना से जिस जिसको भ्रष्ट कहा, उन सबसे गठबंधन कर लिया। अन्ना आखिर कैसा लगा? बीजेपी नेता ने कहा कि शीला के जूतों में दाल पी, सोनिया को मालिक माना, अखिलेश-लालू के तलवे चाटे, अन्ना आखिर कैसा लगा? एक बारिश में दिल्ली में 27 लोग डूबकर मर गए , जवाब कौन देगा? एक काम नहीं गिना पाये आप आज जंतर-मंतर से जवाब कौन देगा? सवाल मत करो। अब जवाब दो केजरीवाल , हिसाब दो।