बीजिंग (राघव): अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क की नकल करने का अरमान पाले चीन को बड़ा झटका लगा है। चीन का पहला दोबारा इस्तेमाल होने वाला रॉकेट नेबुला-1 परीक्षण के दौरान धड़ाम हो गया। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। रॉकेट के फेल होने की घटना ड्रोन कैमरे में कैद हो गई। यह रॉकेट चीनी कंपनी डीप ब्लू एयरोस्पेस का है। यह रॉकेट मिट्टी के तेल से संचालित होता है।
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स दोबारा इस्तेमाल होने वाले रॉकेट का सफलतापूर्वक परीक्षण कर चुकी है। चीन की कंपनियां भी स्पेसएक्स की तर्ज पर तकनीक विकसित करने में जुटी हैं। भारतीय एजेंसी इसरो भी इस क्षेत्र में काम कर रही है।
डीप ब्लू कंपनी दोबारा इस्तेमाल में आने वाले रॉकेट को विकसित करने में जुटी है। वर्टिकल टेकऑफ और वर्टिकल लैंडिंग के परीक्षण के दौरान रॉकेट दुर्घटना का शिकार हो गया। रॉकेट आसानी से ऊपर तो पहुंच गया। मगर सुरक्षित तरीके से लैंडिंग नहीं कर पाया। कंपनी ने यह परीक्षण रविवार को इनर मंगोलिया में किया था। लैंडिंग के अंतिम चरण में रॉकेट का लैंडिंग सिस्टम फेल हो गया। इस वजह से रॉकेट बेहद तेजी के साथ जमीन पर आ गिरा। इससे रॉकेट के परखच्चे उड़ गए और आग भी लग गई। कंपनी का कहना है कि रॉकेट ने अपनी लक्षित उंचाई को हासिल कर लिया है। शुरुआत में उसने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मगर सुरक्षित उतरने में विफल रहा। कंपनी का यह भी कहना है कि रॉकेट ने 11 कार्यों में से 10 को पूरा कर लिया है। तीन थ्रस्टरों ने हमेशा की तरह काम किया।