बिजनौर(राघव): केंद्रीय उद्यमिता एवं कौशल विकास राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार व शिक्षा राज्यमंत्री जयन्त चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था के प्रति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बहुत गंभीर हैं। उत्तर प्रदेश में वर्दी का इतना डर होना चाहिए कि अपराधी खुद ही धराशायी हो जाएं और गोली चलाने की जरूरत नहीं पड़े। राजकीय आइटीआइ में बिजनौर कौशल महोत्सव कार्यक्रम के बाद जयन्त चौधरी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस इतनी मजबूत होनी चाहिए कि अपराधी अपराध करने से डरें। पुलिस को एनकाउंटर की जरूरत ही न पड़े।
पूर्व मुख्यमंंत्री अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे एनकाउंटर के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनकाउंटर की कई पहलुओं में जांच होती है। जब तक यह जांच पूरी न हो जाए किसी नेता को इस पर बात करने से बचना चाहिए। उपचुनाव में सीटों के तालमेल पर उन्होंने कहा कि एनडीए पूरे देश में मजबूत है। उपचुनाव न रालोद का है न भाजपा का और न किसी अन्य दल का। उपचुनाव भी एनडीए साथ मिलकर लड़ेगा। उन्होंने कहा कि सीटों पर सिंबल, प्रचार आदि पर तालमेल बैठाकर चुनाव में उतरा जाएगा। उन्होंने उपचुनाव में रालोद को मिल रही सीटों और मीरापुर सीट पर किसी भी पार्टीं के दावे पर बोलने से इंकार कर दिया। कहा कि एनडीए सरकार में रोजगार ही सबसे प्रमुख मुद्दा है। आज देशभर से कौशल महोत्सव आयोजित करने की मांग आ रही है।