सोनीपत (नेहा):शहर के निजी अस्पताल के चिकित्सक पर महिला की दोनों किडनी निकलने का मामला दर्ज हुआ है। पांच महीने पुराने मामले में अब मेडिकल बोर्ड की जांच के बाद चिकित्सक पर यह कार्रवाई की गई है। महिला के पति ने किडनी चुराने की शिकायत दी थी। सेक्टर -27 थाना पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। राजेंद्र नगर में रहने वाले आनंद ने बताया कि उसकी पत्नी वीना रानी को लेफ्ट साइड की किडनी में पथरी होने की वजह से परेशान रहती थी। पत्नी का इलाज टूलिप अस्पताल में चिकित्सक गौरव सिंह रंधावा के पास चल रहा था। इसी साल 27 अप्रैल को गौरव सिंह रंधावा ने उसे बताया कि वीना रानी की लेफ्ट साइड की किडनी में पथरी होने की वजह से यह किडनी पूरी तरह से खराब हो चुकी है।
किडनी को तुरंत ऑपरेशन करके बाहर निकलना पड़ेगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो आपकी पत्नी की जान भी जा सकती है। उसने गौरव रंधावा पर विश्वास करके वीना रानी को 29 अप्रैल को टूलिप अस्पताल में दाखिल करवा दिया। इसके बाद एक मई को सुबह वीना को ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर में ले जाया गया। लगभग 2 बजे ऑपरेशन थिएटर से बाहर लाया गया। डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा ने उसे ऑपरेशन सफल होने की सूचना दी। आनंद का कहना है कि इसके बाद में वह अपनी पत्नी से मिलने गया तो देखा कि वीना को कोई भी मूवमेंट नहीं हो रही थी। वह शिकायत लेकर तुरंत डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा के पास गया तो डॉक्टर साहब ने उसके सामने उसकी पत्नी की सारी रिपोर्ट दोबारा से देखी।
रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टर ने उसके सामने दोनों हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उससे बहुत बड़ी गलती हो गई है। उसने गलती से वीना की दोनों किडनी निकाल दी हैं। उसने तुरंत अपने घर वालों व दोस्तों को इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद परिवार वाले व उसके दोस्त तुरंत अस्पताल पहुंचे। उसकी बहन मंजू ने डायल 112 पर कॉल करके इस घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। उसने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि डॉक्टर गौरव सिंह रंधावा, ऑपरेशन थिएटर स्टाफ और टूलिप अस्पताल प्रबंधन ने जालसाजी व छल-कपट करके उसकी पत्नी की किडनी चुराने व उसको जान से मारने की कोशिश की है।