नई दिल्ली (राघव): यमुना एक्सप्रेसवे पर अब लोगों को सफर करना महंगा हो जाएगा। दरअसल, एक अक्टूबर से टोल की दरें बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसमें 4% तक इजाफा किया जाएगा। बता दें, यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें 2021-22 के बाद बढ़ाई जा रही है। यमुना एक्सप्रेस वे पर प्रतिदिन तकरीबन 35 हजार वाहन गुजरते हैं। सप्ताहांत में वाहनों की संख्या प्रतिदिन पचास हजार तक पहुंच जाती है। एक्सप्रेस वे का संचालन जेपी इंफ्राटेक कंपनी कर रही है। उसने प्राधिकरण को टोल दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।
फिलहाल, यमुना एक्सप्रेसवे पर हल्के वाहन जैसे मोटरसाइकिल के लिए 3.25 रुपये प्रति किलोमीटर टोल दरें है। बसों, ट्रकों और भारी वाहनों के लिए 8.45 रुपये प्रति किलोमीटर है। कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों के लिए 2.65 रुपये प्रति किलोमीटर टोल है।