मुजफ्फरपुर (राघव): बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में वायुसेना के चॉपर के क्रैश होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि ये हेलीकॉप्टर बाढ़ राहत सामग्री बांटने के दौरान क्रैश हुआ है। जानकारी के अनुसार, जिले के औराई प्रखंड में बुधवार को एयरफोर्स का चॉपर पानी में गिर गया। हालांकि, हेलीकॉप्टर के क्रैश होने के बाद उसमें सवार चार जवानों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
वायुसेना ने मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसा क्यों हुआ? और किसकी गलती से हुआ? इस बारे में वायुसेना ने फिलहाल कोई जानकारी शेयर नहीं की है। कुछ सूत्रों का कहना है कि खराब मौसम और बाढ़ के पानी की वजह से हेलीकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा हो सकता है। हालांकि, इसके पीछे की वास्तविक वजह का पता जांच के बाद ही चल सकेगा। घटना के बाद राहत कार्यों में कोई रुकावट नहीं आई है और अन्य हेलीकॉप्टरों के जरिए राहत सामग्री बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाई जा रही है।