चंडीगढ़ (नेहा): गांधी जयंती के चलते पंजाबभर में 2 अक्टूबर को शराब ठेके बंद रहे थे, लेकिन आज 3 अक्टूबर को अग्रसेन जयंती के कारण भी शराब ठेके और मीट की दुकानें शाम तक बंद रहेंगी। पंजाब सरकार ने इस संबंधी आदेश जारी कर दिए हुए हैं। बता दें कि महाराजा अग्रसेन को श्रीराम का वंशज माना गया है। अश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि यानि शारदीय नवरात्रि के पहले दिन हर साल महाराजा अग्रसेन की जयंती मनाई जाती है। महाराज अग्रसेन, अग्रवाल अर्थात वैश्य समाज के जनक कहे जाते हैं।
शराब की बिक्री पर जो रोक लगाई गई है, उसी कड़ी के तहत शराब के ठेके खोलने पर पूर्ण तौर पर रोक रहेगी। ठेकेदार किसी अन्य कारणों के चलते भी ठेके नहीं खोल सकेंगे। यदि कोई ठेकेदार शराब का ठेका खोलता है तो उसके खिलाफ बनती कार्रवाई की जाएगी। एक्साइज अधिकारियों ने कहा कि यदि कोई नियम तोड़ते हुए पाया गया तो उसका ठेका सील भी किया जा सकता है।