लालगोपालगंज (नेहा): खेलते समय गुब्बारे का टुकड़ा गले की श्वांस नली में फंसने से बच्ची की हालत बिगड़ गई। ननिहाल आई मासूम बच्ची को लेकर परिवार के लोग अस्पताल की तरफ भागे लेकिन दम घुटने से मासूम की मौत हो गई। बुधवार दोपहर इस घटना ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। बच्ची की मृत्यु से सभी दुखी व स्तब्ध हैं। लालगोपालगंज के इमामगंज मुहल्ला में रहने वाले रईस अहमद ने अपनी बेटी नाजरीन की शादी उतरांव इलाके में फतुहा गांव के इमरान से की थी। इमरान रोजगार के लिए सऊदी अरब में रहता है। नाजरीन तीन वर्षीय बेटी शहजीन उर्फ सायरा के साथ कुछ दिन से मायके में थी।
बुधवार दोपहर ननिहाल में किसी ने शहजीन को गुब्बारा लाकर दिया। बच्ची गुब्बारे से खेल रही थी तभी वह फट गया। गुब्बारा फटा तो उसका एक टुकड़ा बच्ची की श्वांस नली में फंस गया। दम घुटने से बच्ची की हालत बिगड़ने लगी। स्वजन उसे इलाज के लिए लालगोपालगंज कस्बे के एक निजी चिकित्सालय ले गए। वहां पहुंचने तक में बच्ची की सांस थमने से मौत हो गई थी। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी बच्ची की ऐसी आकस्मिक मृत्यु से स्तब्ध रह गए।
इस अनहोनी की सूचना नाजरीन ने रोते-बिलखते सऊदी में अपने पति इमरान को फोन पर दी। शहजीन की मौत की खबर मिली तो नाजरीन की ससुराल फतुहा से भी कई लोग आ गए। नाजरीन बेटी का शव लेकर अपनी ससुराल फतुहा रवाना हो गई। बेटी की मौत की सूचना पाकर गमगीन इमरान भी सऊदी से रवाना हो गया है।