रुद्रपुर (नेहा): जंगल से तोता पकड़कर दिल्ली बेचने ले जा रहे दो युवकों को वन विभाग ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 47 तोते बरामद हुए हैं। बाद में वन विभाग ने दोनों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर तोतों को जंगल में छोड़ दिया। उप प्रभागीय वनाधिकारी शशि देव ने बताया कि वन विभाग एवं सुरक्षा दल की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि जंगल से तोते पकड़कर खेड़ा निवासी युवक दिल्ली बेचने के लिए ले जा रहा है। इस सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी टांडा रूप नारायण गौतम, सुरक्षा दल प्रभारी कैलाश तिवारी, वन दरोगा हरीश नयाल, सुरेंद्र सिंह, पान सिंह मेहता रविवार दोपहर खेड़ा पहुंच गए और छापामार कार्रवाई की।
जहां टीम ने खेड़ा वार्ड नंबर 17 निवासी नईम रजा पुत्र बाबू रजा के घर से 47 जिंदा तोते बरामद किए। इस पर टीम ने नईम एवं रेशमबाड़ी कालोनी वार्ड 13 निवासी फिरासत रजा पुत्र जाफर रजा को गिरफ्तार किया है। मौके पर दो जाल तथा दो पिंजरे बरामद हुए। आरोपितों के विरुद्ध भारतीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धारा 9,11, 39, 50, 51 व 57 के तहत प्राथमिकी पंजीकृत कर लिया है।