सारण (नेहा): बिहार के सारण जिला में जहरीली शराब का मामला सामने आया है। एक शख्स की मौत हो गई है। जबकि, शराब पीने के बाद दो लोग बीमार पड़ गए हैं। जिनका मशरक पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया गया। वहीं, हालत गंभीर देखने के बाद उन्हें सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, छपरा के मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर काइया टोला में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों के बीमार होने की बात सामने आई। उसमें इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान 35 वर्षीय इस्लामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है। इसके अलावा, बीमार लोगों में अलीराज अंसारी का बेटा शमशाद अंसारी और आलम अंसारी का बेटा मुमताज अंसारी का नाम शामिल है, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मृतक के स्वजन ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने मछली पार्टी की थी, जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था। उसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद, आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। सदर अस्पताल को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बहरहाल जहरीली शराब का जिन्न फिर बाहर आया है, जिसमें सिवान के भगवानपुर और बसंतपुर इलाके से भी कई मामले सामने आए हैं। शराब पीने से बीमार शमशाद अंसारी की तबीयत ज्यादा बिगड़ी हुई है। उसने चिकित्साकर्मियों से जान बचाने की गुहार लगाते हुए कहा कि जान बचा दीजिये फिर शराब को हाथ नहीं लगाऊंगा।
उधर जिला प्रशासन द्वारा बताया जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है। एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि दो लोगों का इलाज चल रहा है। बताते चले कि करीब 2 वर्ष पूर्व 2022 के दिसंबर महीने में जहरीली शराब पीने से ही मशरक और उसके आसपास के इलाकों में करीब 100 लोगों की मौत हुई थी। इसमें मशरक क्षेत्र में ही 40 से अधिक लोगों की जाने गई थी। इस बार भी और लोगों के बीमार होने की संभावना जताई जा रही है। बताया जाता है कि मछली पार्टी में करीब दो दर्जन से अधिक लोग शामिल थे। हालांकि अभी तक तीन लोग ही सामने आए हैं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई है और दो का इलाज चल रहा है।