हिमाचल (किरण): हिमाचल घूमने आ रहे पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती जिले लाहौल-स्पीति में रोहतांग दर्रे के पास बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के बाद रोहतांग घूमने आए पर्यटकों ने खूब मजे किए और उन्होंने खुशी से बर्फबारी का लुत्फ उठाया। हालांकि, हिमाचल में मानसून की बारिश खत्म होने के बाद अक्टूबर में सूखे जैसे हालात हो जाते हैं।
1 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक राज्य में सामान्य से 96 फीसदी कम बारिश हुई। इस दौरान सामान्य बारिश 17.5 मिमी होती है, लेकिन इस बार अक्टूबर में 0.7 मिमी ही बारिश हुई। हिमाचल के 12 में से 10 जिलों में 1 मिमी से कम बारिश दर्ज की गई, वहीं आने वाले पांच दिनों में राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है। इसके प्रभाव से इस बार ठंड देर से पड़ती दिख रही है।