पठानकोट (नेहा): बी.एस.एफ. की 113 बटालियन के जवानों ने सर्च ऑप्रेशन के दौरान सीमा के पास से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा। पूछताछ के दौरान युवकों से हैरोइन का एक पैकेट बरामद हुआ है। जानकारी के अनुसार 113 बटालियन मुख्यालय शिकार माचिया से बी.एस.एफ. जवानों ने 2 संदिग्ध युवकों को घोनेवाला के पास रावी नदी के किनारे घूमते हुए पकड़ा।
उनकी पहचान पुलिस स्टेशन कलानौर के अंतर्गत सरजेचक गांव के युवकों के रूप में हुई है। युवकों ने बताया कि वे पाकिस्तान की ओर से ड्रोन द्वारा भारतीय क्षेत्र में गिराए गएहेरोइन के पैकेट को लेने आए थे। वहीं बीएसएफ ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान हैरोइन का एक पैकेट बरामद किया गया है। गिरफ्तार युवक ने एक मोबाइल फोन रावी नदी में फैंक दिया था जिसकी बी.एस.एफ. के जवान तलाश कर रहे हैं।