कोलकाता (जसप्रीत): केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल यात्री टर्मिनल भवन और मैत्री द्वार के उद्घाटन करते ही घुसपैठ को लेकर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा बंगाल में सत्ता में आई तो घुसपैठ रोक देंगे।
उन्होंने कहा कि बंगाल की जनता 2026 में परिवर्तन लाएं। हम तभी राहत की सांस लेंगे जब हम सत्ता में आने पर घुसपैठ रोकेंगे। घुसपैठ रुकेगी तो ही बंगाल में शांति लौटेगी। लैंड पोर्ट अथॉरिटी कई विकास कार्य कर रही है। उन्होंने ने कहा कि मैंने साथी मंत्री शांतनु ठाकुर से पूछा कि बांग्लादेश से कितने लोग इलाज के लिए आते हैं? उन्होंने कहा कि कल्याणी एम्स में लगभग हर दिन कम से कम पांच से छह हजार लोग इलाज के लिए आते हैं। फलस्वरूप हमारी आय बढ़ती है।