नई दिल्ली (राघव): विदेश मंत्री एस जयशंकर और थाईलैंड के उनके समकक्ष मैरिस सांगियाम्पोंगसा ने शनिवार को दिल्ली में एक बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की। जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘रॉयल कथिना’ समारोह के लिए संगियाम्पोंगसा की यात्रा दोनों देशों के बीच ‘‘दीर्घकालिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का उदाहरण है।’’
जयशंकर ने बैठक की तस्वीरें भी साझा कीं। उन्होंने कहा,‘‘आज दिल्ली में थाईलैंड के विदेश मंत्री से मिलकर खुशी हुई। ‘रॉयल कथिना’ समारोह के लिए उनकी यात्रा दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों का उदाहरण है। हमने भारत-थाईलैंड संबंधों, बहुपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा की।’’