श्रीनगर (नेहा): जम्मू कश्मीर के श्रीनगर शहर में रविवार को आतंकवादियों ने भीड़-भाड़ वाले एक बाजार के निकट केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका, जिससे 11 लोग घायल हो गए। यह हमला पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के निकट स्थित आकाशवाणी और दूरदर्शन केंद्र परिसर के पास हुआ, जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। सुरक्षा बलों द्वारा श्रीनगर के खानयार इलाके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक शीर्ष पाकिस्तानी कमांडर को मार गिराये जाने के एक दिन बाद यह हमला हुआ।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आतंकवादियों ने टीआरसी के पास सीआरपीएफ के बंकर की ओर ग्रेनेड फेंका। उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, ग्रेनेड लक्षित निशाने को चूक गया और सड़क किनारे गिरा, जिससे 11 लोग घायल हो गए।” यह विस्फोट साप्ताहिक बाजार के नजदीक हुआ, जिसे रविवार बाजार के नाम से जाना जाता है, जहां हजारों लोग आते हैं। विस्फोट से इलाके में दहशत फैल गई और दुकानदारों को छिपने के लिए इधर-उधर भागना पड़ा। अधिकारी ने कहा कि यह हमला शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा कमांडर के मारे जाने के बाद आतंकवादियों की हताशा का नतीजा है।