पुणे (नेहा): महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल को दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां खाना बनाने को लेकर दो दोस्तों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक शख्स ने दूसरे की सोते समय हत्या कर दी। हत्या की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने पीड़ित पर उस समय हमला किया, जब पीड़ित सो रहा था। ताया जा रहा है कि दोनों में खाना बनाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। वहीं पीड़ित को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वारदात में मृतक की पहचान 19 वर्षीय दीपू कुमार के रूप में हुई है। वहीं हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी की पहचान 20 वर्षीय मुकेश कुशवाह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है दोनों ही बिहार राज्य के रहने वाले थे, जो पुणे के चिंचवड़ इलाके में स्थित वी.के.वी ऑटोमोटिव नामक एक कंपनी में नौकरी करते थे। यहीं दोनों के बीच खाना बनाने को लेकर अनबन हो गई। इस बात से मुकेश काफी परेशान था। इसी बीच जब सभी लोग सो गए तो मुकेश ने लोहे के रॉड से दीपू के सिर पर हमला कर दिया।
वहीं हमले के दौरान दीपू की चीखें सुनकर उसके बगल में सो रहे अन्य साथी भी जाग गए। उन्होंने मुकेश को रोक कर खून में लथपथ पड़े घायल दीपू को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि इलाज से पहले ही डॉक्टर ने दीपू को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरी तरफ दीपू की हत्या की पूरी वारदात कंपनी में ही लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। हत्या का मामला सामने आने के बाद पिंपरी पुलिस ने मुकेश के खिलाफ BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है।