नई दिल्ली (राघव): सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। जहां उसे चार मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। सूर्यकुमार के भारत के फुल टाइम कप्तान बनने के बाद ये उनकी तीसरी सीरीज है जिसमें वह जीत की हैट्रिक लगाना चाहेंगे। इसके लिए टीम इंडिया डरबन पहुंच चुकी है। भारत ने इससे पहले सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका और बांग्लादेश को टी20 सीरीज में मात दी थी। सूर्यकुमार पार्ट टाइम कप्तान के तौर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 टीम की कप्तानी कर चुके हैं, लेकिन फुल टाइम कप्तान बनने के बाद वह पहली बार साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हैं।
इस सीरीज के लिए बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने कई खिलाड़ियों को आराम दिया है क्योंकि भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी टेस्ट सीरीज खेलनी है जिसमें टीम के कई सीनियर और मुख्य खिलाड़ी शामिल हैं। साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए तीन नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हुई है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले रमनदीप सिंह को पहली बार जगह मिली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विजय कुमार को भी पहली बार टीम में शामिल किया गया है। आरसीबी के ही बाएं हाथ के तेज गेंदबाज यश दयाल को भी पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले वह टेस्ट टीम में चुने जा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्हें चुना गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिला था।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशाक, आवेश खान, यश दयाल।