श्रीनगर (नेहा): पर्यटन के लिए दुनियाभर में मशहूर कश्मीर के गुलमर्ग में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई है। इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश भी हुई है। इस बर्फबारी का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे स्वर्ग की खूबसूरती जमीन पर उतर आई हो। अधिकारियों ने बताया है कि ये बर्फबारी सुबह शुरू हुई और रुक-रुक कर जारी रही। इस दौरान घास के मैदानों में लगभग एक इंच बर्फ जम गई। जिन इलाकों में बर्फबारी हुई है, उसमें बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल, शोपियां के मुगल रोड और अन्य स्थानों सहित घाटी के ऊंचाई वाले कई अन्य इलाके शामिल हैं।
अधिकारियों ने ये भी बताया कि श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग का कहना है कि दोपहर तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। मौसम कार्यालय के अनुसार, 17 से 23 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। बर्फबारी के समय पर्यटकों में विशेष उत्साह होता है। सैलानी दूर-दूर से कश्मीर की बर्फबारी का लुफ्त उठाने के लिए आते हैं और तमाम एक्टिविटीज का आनंद लेते हैं।
बच्चों से लेकर जवान तक, सभी में कश्मीर की खूबसूरती के प्रति दीवानगी दिखाई देती है। कश्मीर शुरू से ही इतना खूबसूरत है कि किसी का भी मन अपनी ओर आकर्षित कर सकता है। कश्मीर सिर्फ बर्फबारी ही नहीं बल्कि धूप के खिलने पर भी उतना ही आनंद देता है। यहां के नजारे लोगों को जिंदगीभर के लिए याद रह जाते हैं, यही वजह है कि यहां पर हमेशा पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहता है और लोग अपनी खूबसूरत यादों को यहां से कैमरे में कैद करके ले जाते हैं।