जौनपुर (नेहा): विवाहिता पुत्री को धोखे में रखकर उसके नवजात पुत्र को नानी ने तीन लाख रुपये में पश्चिम बंगाल के हाबड़ा निवासी दंपती को बेच दिया था। पीड़िता की शिकायत पर हरकत में आई जलालपुर पुलिस ने छानबीन कर बच्चे को हाबड़ा से बरामद कर लिया। नानी, अस्पताल की दाई, महिला खरीदार व तीन बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया। 2.59 लाख रुपये भी बरामद कर लिए। खरीदने वाली महिला के पति की तलाश में पुलिस जुटी है। जलालपुर के धरांव निवासी कैलाश प्रजापति की पुत्री कविता देवी ने गत 11 नवंबर को थाने में प्रार्थना पत्र दिया। कविता के अनुसार उसकी शादी भदोही जिले के डिघवट निवासी सोनू प्रजापति के साथ हुई है।
पति सूरत (गुजरात) में प्राइवेट नौकरी करता है। गर्भवती होने पर वह प्रसव के लिए मायके आ गई थी। जौनपुर शहर के प्रताप हॉस्पिटल में 25 अक्टूबर को ऑपरेशन से पुत्र पैदा हुआ। धरांव की ही हॉस्पिटल में पूर्व में दाई रह चुकी इंद्रिका सिंह अपने साथ धौरहरा गांव की आशा बहू सीता पांडेय को लेकर हॉस्पिटल में आई। सीता पांडेय ने मेरी मां शांति देवी को बहका-फुसलाकर मेरे नवजात बच्चे काे शाहपुर (बदलापुर) मूल निवासी हाल पता नक्सर पाड़ा रोड घुसुड़ी, हाबड़ा निवासी अपने जीजा गोरख नाथ चौबे के माध्यम से किसी को तीन लाख रुपये में सौदा कर दिलवा दिया।