नई दिल्ली (राघव): आज के समय में कहा जाता है कि क्रिकेट बल्लेबाजों का खेल है। लेकिन कई बार देखने को मिला है कि गेंदबाज कुछ ऐसा कर देते हैं कि बल्लेबाज नतमस्तक हो जाते हैं और फिर रन बनाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही कुछ एक टी20 मैच में हुआ है जहां गेंदबाजों ने ऐसा कहर ढाया की पूरी टीम सिर्फ सात रनों पर ही ढेर हो गई।
हम बात कर रहे हैं नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट के बीच खेले गए टी20 मैच की। जहां नाइजीरिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट खोकर 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। लेकिन आइवरी कोस्ट की टीम इस विशाल स्कोर के सामने फेल हो गई और महज सात रन ही बना सकी। ये टी20 में किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। आइवरी कोस्ट की ओर से 11 में से 7 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। एक बल्लेबाज सबसे ज्यादा 4 रन ही बना सका। बाकी के 3 बल्लेबाज सिर्फ 1-1 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस तरह नाइजीरिया की टीम ने रिकॉर्ड 264 रनों के अंतर से मुकाबला अपने नाम कर लिया। नाइजीरिया की ये जीत ऐतिहासिक है क्योंकि ये रनों के लिहाज से T20I क्रिकेट इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।