पटना (राघव): नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के उस बयान जिसमें उन्होंने कहा है कि अल्पसंख्यक नीतीश कुमार को वोट नहीं देते, पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ललन हम लोगों के साथ थे तो प्रधानमंत्री और अमित शाह को क्या-क्या बोलते थे इधर है तो इधर की बात करेंगे उधर है तो उधर की बात करेंगे उनकी कोई अपनी क्रेडिबिलिटी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यह तीसरे नंबर की पार्टी है कभी इधर कभी उधर कभी इधर कभी उधर करती रहती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी का क्रम देख लीजिए उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा है आज खुलेआम पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है पुलिस का दुरुपयोग हो रहा है कोई देखने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिस का काम है कानून व्यवस्था संभालना लेकिन जिस तरीके से पुलिस का दुरुपयोग किया जा रहा है पुलिस को क्रिमिनल बना दिया गया है यह सबके सामने है। लोग चाहते हैं कि पूरे देश में दंगा हो लेकिन अगर बिहार में लोगों ने यह कोशिश की तो हम लोग चुपचाप बैठने वाले नहीं है। वक्फ बोर्ड को लेकर पटना में जो जामितुल उलेमा की बैठक में यह कहे जाने पर कि नीतीश कुमार को इस मामले पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए उन्होंने कहा कि आप पहले इस पर नीतीश कुमार जी का स्टैंड लीजिए उसके बाद हमसे बात कीजिए।