शिमला (राघव): हिमाचल में बेचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) की डिग्री अब चार साल की होगी। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इसकी शुरुआत होगी। बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद बच्चे इसमें दाखिला लेने के लिए पात्र होंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग ने इसका प्रारूप तैयार करना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग ने एचपीयू को इसके लिए पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में भी इसका प्रावधान है।
हिमाचल ने करीब दो साल पहले इस पर काम शुरू कर दिया था। जून 2025 से कॉलेजों में नया सत्र शुरू होगा जिससे इसे लागू कर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते रोज शिमला जिला के कोटी में इसकी घोषणा भी की थी।