अटौरा (नेहा): राजघाट चौकी के दरीबा चौराहे पर तेज रफ्तार डीसीएम ने एक ऑटो में सामने से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में जीजा व साली की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां हालत नाजुक होने के चलते दो बच्चों को एम्स रेफर किया गया है। लालगंज के भिचकौरा निवासी राम सजीवन उर्फ कुनाल परिवार के साथ शहर के मलिकमऊ में शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मंगलवार को कुनाल अपनी पत्नी सुमन, आठ वर्षीय पुत्र अरुण, छह वर्षीय पुत्री राशी, साली कंचन व रिश्तेदार 10 वर्षीय आदित्य एवं सोनम को लेकर आटो से वापस घर जा रहे थे।
राजघाट चाैकी क्षेत्र के दरीबा चौराहे पर सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम ने आटो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। टक्कर की तेज आवाज व घायलों की चीख पुकार सुन आस पास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही ऑटो में फंसे सभी घायलों को बाहर निकाला। माैके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने कुनाल को मृत घोषित कर घायलों का उपचार शुरू किया। उपचार के दौरान कंचन की भी मौत हो गई। वहीं, अरुण व राशि की हालत नाजुक होने के चलते उन्हें एम्स रेफर किया गया है।