उरुवां बाजार (नेहा): सिकरीगंज के दुघरा पुलिस चौकी से एक किलोमीटर दूरी पर स्थित कनहौली गांव में पुलिसकर्मियों पर हुए हमले की घटना के बाद जो लोग गांव छोड़कर भागे थे मंगलवार को वह लौटने लगे। हमलावर और उनका परिवार ही अभी गांव में नहीं आया है।
सैकड़ों की आबादी वाले गांव में यूं तो चहल पहल दिख रही है लेकिन जैसे ही गश्ती करती पुलिस की गाड़ी पहुंच रही है, गलियों में सन्नाटा पसर जा रहा है। चौकी प्रभारी व सिपाही पर हमले के मामले में 35 आरोपितों में अभी तक पांच लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। अन्य सभी घर-बार छोड़कर फरार हैं।
घर बार छोड़ने वालो में अधिकांश लोग रिश्तेदारी में चले गए हैं वहीं कुछ लोगों ने पड़ोस के गांव में शरण लिया है। घटना के बाद से ही हजारों की आबादी वाले कनहौली गांव में खामोशी छाई हुई है। इस टोले में रहने वाले दूसरे परिवार के लोग भी रविवार की शाम को हुई घटना के बारे में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है।