लखनऊ (नेहा): पूर्वोत्तर रेलवे ने कोहरे की वजह से 22 ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। यह ट्रेनें एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। कुछ ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं, ताकि कोहरे के दौरान ट्रेनों का सामान्य और संरक्षित संचालन हो सके। सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कोहरे में ट्रेनों की गति कम होने से लाइन क्षमता कम हो जाती है, जिस कारण ट्रेनों की संख्या में कमी की जाती है। निरस्त की गई ट्रेनों की जानकारी 139 नंबर के साथ ही ऑनलाइन बुकिंग सेवाओं पर भी मिलेगी।
ट्रेन संख्या 12583 लखनऊ जं.-आनन्द विहार टर्मिनल व 12584 आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ जं. एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक, 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस दो दिसंबर से 27 फरवरी, 12596 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी, 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस पांच दिसंबर से 27 फरवरी, 15058 आनंद विहार टर्मिनल-गोरखपुर एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी, 15059 लालकुआं-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी, 15060 आनंद विहार टर्मिनल-लालकुआं एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 27 फरवरी, 15081 नकहा जंगल-गोमतीनगर एक्सप्रेस दो दिसंबर से एक मार्च, 15082 गोमतीनगर-नकहा जंगल एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक निरस्त रहेगी।