गोरखपुर (नेहा): वार्ड नंबर 66 नेताजी सुभाष चंद्र बोस नगर के सूरजकुंड में अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को नागरिकों के साथ ही पार्षदों के विरोध का सामना करना पड़ा। वार्ड नंबर 60 विकास नगर के पार्षद अजय ओझा बुलडोजर के सामने धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि बुलडोजर उनके ऊपर से होकर गुजरेगा तभी अतिक्रमण हटेगा। काफी प्रयास के बाद भी विरोध के स्वर नहीं थमे तो नगर निगम के अधिकारियों ने पीएसी बुलाई। पीएसी आने के बाद बातचीत के बीच 25 घरों की चहारदीवारी, रैंप और सीढ़ियों को तोड़ा गया। कुछ दुकानों और पार्किंग के स्थान को तोड़ने के लिए नागरिकों को दो दिन की मोहलत दी गई है।
सिधारीपुर से उपकेंद्र तक नगर निगम को नाला का निर्माण कराना है। जिस जगह से नाला गुजरना है वहां चहारदीवारी, रैंप व सीढ़ियों का निर्माण हो गया है। कुछ लोगों ने दुकानें भी बना ली हैं। बुधवार सुबह नौ बजे नगर निगम के पांच बुलडोजर के साथ प्रवर्तन बल की टीम पहुंची। थोड़ी देर बाद सहायक अभियंता शैलेश कुमार और अधिशासी अभियंता अमरजीत भी पहुंचे।