ग्वालियर (नेहा): मध्य प्रदेश के ग्वालियर में चोरों के अंदर कानून का कोई डर नहीं रह गया है और वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला पिछोर तिराहे पर स्थित SBI के ATM का है। यहां चोरों ने एटीएम मशीन को ही उखाड़ लिया और उसे लेकर चंपत हो गए। ग्वालियर जिले के डबरा में बेखौफ हुए चोरों ने ATM को निशाना बनाया है। चोरों ने पिछोर तिराहे पर स्थित SBI–ATM को निशाना बनाया है। चोरों की हिम्मत इस कदर बढ़ गई है कि वह ATM मशीन को ही उखाड़कर ले गए। मशीन के अंदर लगभग 5 लाख रुपए होने की आशंका है।
घटना स्थल पर पहुंचे SP धर्मवीर सिंह यादव ने मामले का निरीक्षण किया है। फिंगर एक्सपर्ट और डॉग स्कॉट बुलाकर चोरों को पकड़ने के प्रयास में पुलिस जुटी हुई है। लगातार क्षेत्र में बढ़ रहीं चोरी की घटनाएं और ATM मशीन चोरी होने के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। डबरा के पिछोर तिराए स्थित एसबीआई एटीएम में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोला। एटीएम में घुसे बदमाशों ने पहले सीसीटीवी तोड़े। फिर एटीएम की मशीन ही उखाड़ कर ले गए। सुबह जब कुछ लोग एटीएम से पैसा निकालने पहुंचे तो उन्हें एटीएम मशीन गायब मिली। लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी खबर मिलते ही डबरा पुलिस मौके पर पहुंची।
बैंक प्रबंधन ने एटीएम में 23 नवंबर को 10 लाख रुपए की नगद राशि डाली थी। रिकॉर्ड के मुताबिक एटीएम में घटना के वक्त 9 लाख 80 हजार रुपए के करीब नकदी रकम थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आपको बता दे कि इसी इलाके में एटीएम से पिछले दिनों 23 लाख रुपए की चोरी हुई थी। पूर्व में हुई एटीएम की घटनाओं को देखते हुए इसके पीछे हरियाणा की मेवात गैंग का हाथ होने के आशंका है। पुलिस का बदमाशों की तलाश के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है।