लखनऊ (नेहा): फिल्म अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति उद्योगपति राज कुंद्रा के खिलाफ अश्लील फिल्मों से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुंबई, लखनऊ व प्रयागराज की संयुक्त टीमों ने शुक्रवार को कुशीनगर तथा कानपुर में कुंद्रा के सहयोगियों के घर छापेमारी की। कुशीनगर में पडरौना की राजपूत कालोनी व कुबेरस्थान के कठकुइयां में दो संदिग्धों से 12 घंटे पूछताछ चली। इनमें से एक साफ्टवेयर इंजीनियर अतुल श्रीवास्तव को टीम अपने साथ ले गई। कठकुइयां के रोहित चौरसिया को नोटिस जारी कर चार दिसंबर को मुंबई ईडी कार्यालय में तलब किया गया है।
टीम उनका मोबाइल फोन साथ ले गई है। कानपुर में ईडी ने श्यामनगर में अरविंद श्रीवास्तव के घर में छापेमारी की। सिंगापुर में रह रहा अरविंद ही कुंद्रा का प्रोडक्शन हाउस संभालता था। आरोप है, अश्लील फिल्मों की करोड़ों रुपये की काली कमाई खपाने को उसने अपनी पत्नी व पिता के बैंक खातों का प्रयोग किया। पता चला है कि अतुल श्रीवास्तव की कंपनी राज कुंद्रा की सिंगापुर स्थित कंपनी को तकनीकी सलाह देती है। इसके बदले विदेश से उसके खाते में रकम आई है। अतुल ने अपने बैंक खाते से रोहित के खाते में 15 लाख रुपये भेजे हैं।