बलिया (नेहा): उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के एक गांव में रविवार को मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से एक युवती की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बांसडीह थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव में नीतू (22) चार्ज पर लगे अपने मोबाइल को बिजली के बोर्ड से हटा रही थी कि तभी चार्जर में करंट आने से नीतू बुरी तरह से झुलस गई। पुलिस ने बताया कि नीतू के शोर मचाने पर मां ने उसे छुड़ाने की कोशिश की लेकिन उसे भी बिजली का तेज झटका लगा।
पुलिस के अनुसार, शोर सुनकर पहुंचे लोगों ने नीतू को किसी तरह डंडे से अलग किया और बांसडीह के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बांसडीह थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) संजय सिंह ने बताया कि नीतू को मृत अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया था और इस मामले में परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।