नई दिल्ली (राघव): राजधानी दिल्ली में लगातार कई दिनों से अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं। बीते दिनों एक बार फिर से मंगोलपुरी इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस द्वारा घटनास्थल का फुटेज कब्ज़े में लेकर जांच शुरु कर दी गई है।
मृतक युवक की पहचान मंगोलपुरी के ही रहने वाले पंकज के रूप में हुई है। मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि आरोपी पड़ोस के ही थे। घटना स्थल से पुलिस को खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं और पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में बदमाशों ने एक कार शोरूम पर फायरिंग की थीं। इसके बाद शूटरों ने पर्ची फेंक कर फिरौती मांगी। पर्ची में लिखा है BHAU GANG, SINCE-2020. जिससे यह स्पष्ट होता है कि भाऊ गैंग की से फिरौती के लिए फायरिंग कराई गई थी।