कोलकाता (नेहा): कोलकाता के दक्षिणेश्वर इलाके में एक महिला शिक्षिका की तरफ से फेसुबक पर लाइव आकर कथित रूप से खुदकुशी किए जाने की घटना सामने आई है। मृतका का नाम जसबीर कौर (58) बताया गया है। घटना पांच दिसंबर, गुरुवार की है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी से ठीक पहले महिला ने लाइव आकर स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजमेंट पर मानसिक रूप से टार्चर करने का आरोप लगाया था।
जसबीर का शव उनके दक्षिणेश्वर इलाके में स्थित अपार्टमेंट में फंदे पर लटका मिला था। उनके भाई जसबिंदर सिंह ने खालसा माडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल गुरमीत कौर अरजानी, मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष दविंदर सिंह बेनीपाल, सचिव गुरदेव सिंह लपरन समेत अन्य लोगों के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने का केस दर्ज कराया है।