गोरखपुर (नेहा): सुशांत सिटी में रहने वाली आरती वर्मा की दर्दनाक मौत ने परिवार के रिश्तों की परिभाषा को हिला दिया। उनकी जान उनके ही इकलौते नाबालिग बेटे ने ली थी। इस दिल दहला देने वाली घटना में बेटे ने पहले तो पुलिस और वैज्ञानिक पिता को गुमराह किया और कहा कि उसकी मां की मौत गिरने से हुई थी। एसपी उत्तरी जितेन्द्र कुमार श्रीवास्तव की जांच व पूछताछ में मंगलवार को सच्चाई सामने आई।
बेटे ने आखिरकार अपना जुर्म स्वीकार किया और बताया कि उसने मां को धक्का दिया, जिससे सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। यह घटना तीन दिसंबर की सुबह 8:30 बजे की है। आरती के पति, जो चेन्नई में भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर में सहायक वैज्ञानिक के तौर पर कार्यरत हैं, ने उस दिन शाम को अपनी पत्नी को फोन किया, लेकिन फोन बंद था। अगले दो दिन और फोन बंद बताने पर सात दिसंबर को उन्होंने अपनी साली ज्ञांती देवी को घर भेजा तो पता चला कि गेट पर ताला बंद है।