वृंदावन (नेहा): मोक्षदा एकादशी पर बुधवार को ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में उमड़ी भीड़ से हालात बिगड़ गए। मंदिर के बाहर और अंदर भीड़ इतनी रही कि पैर रखने की भी जगह नहीं बची। भीड़ में फंसकर तीन श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ गई। किसी तरह उन्हें बाहर निकालकर राहत दी गई। बच्चे भी भीड़ में फंसे तो स्वजन कंधे पर बैठाकर दर्शन कराने ले गए। सुबह मंदिर के पट खुलने से पहले बिगड़ी स्थिति रात में पट बंद होने तक रही। मोक्षदा एकादशी के कारण सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी।
पौने नौ बजे मंदिर के पट खुले, लेकिन उससे पहले ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर के आसपास पहुंच गए। जैसे ही पट खुले श्रद्धालु मंदिर की ओर भागे, ऐसे में स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने मंदिर के बाहर गली में बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं को रोका, भीड़ अधिक होने के कारण स्थिति बिगड़ गई। मंदिर के अंदर जो श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे, वह काफी देर तक बाहर नहीं निकले, ऐसे में मंदिर के अंदर हालात बिगड़ते रहे। बाहर बैरियर पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक हो गई। सुबह करीब 11 बजे पुलिस ने बैरियर लगाया तो भीड़ एकदम से मंदिर की ओर भागी। पहले से मंदिर के अंदर भीड़ अधिक थी, बाहर और श्रद्धालु पहुंचने के कारण पैर रखने की भी जगह नहीं बची।