हाथरस (नेहा): मथुरा-बरेली राजमार्ग पर गांव जैतपुर के पास मंगलवार को हुई कंटेनर और टाटा मैजिक लोडर में भिड़ंत में एक और घायल टीकराम ने उपचार के दौरान जेएन मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। इस हादसे में मृतकों की कुल संख्या आठ हो गई है। टीकाराम के सिर की हड्डियां टूट गई थीं, जिसके कारण मृत्यु हुई है। अन्य मृतकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को देखकर चिकित्सक सहम गए। किसी के फेफड़े फट गए तो किसी की पसली की हड्डियां टूटी हैं। डग्गेमार टाटा मैजिक लोडर हाथरस से सिकंदाराऊ की ओर जा रहा था। इसमें चालक समेत 21 लाेग सवार थे। हाथरस जंक्शन क्षेत्र में जैतपुर के पास सामने से आ रहे कंटेनर से लेाडर की जबरदस्त भिड़ंत हुई।
चश्मदीदों के मुताबिक मथुरा-बरेली मथुरा मार्ग का निर्माण कार्य चल रहा है। इसके लिए जगह-जगह पुराने हाइवे के दोनों ओर सड़क को खोद दिया गया। यहां मिट्टी डाली जा रही है। दुर्घटना वाले स्थान पर वाहनों को बचाने के लिए साइड में जगह नहीं थी। इसी के चलते भिड़ंत हो गई। इस हादसे में हादसे में चंदपा क्षेत्र के गांव कुम्हरई निवासी प्रेमा देवी, पुष्पा, ईशू (तीन माह) पुत्र जगदीश, गांव नगला ओझा निवासी नीलम देवी, एटा के सकीट थाना क्षेत्र के गांव रिवाड़ी निवासी कंटेनर चालक किशनपाल, सिकंदराराऊ के गांव रतिभानपुर निवासी मनवीर, सराय महामाई सलामतपुर निवासी रामनिवास की मंगलवार को ही मृत्यु हो गई।