प्रयागराज (राघव): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगम नगरी प्रयागराज पहुंच गए हैं। वह यहां कुंभ कलश रख 5500 करोड़ की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक जनसमागम के सकुशल आयोजन के लिए शुक्रवार को त्रिवेणी पूजन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुंभाभिषेकम भी करेंगे। वह पवित्र त्रिवेणी के तट पर कुंभ कलश की स्थापना करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री लगभग 5500 करोड़ रुपये की 167 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।