पोर्ट विला (नेहा): दक्षिण प्रशांत महासागर में स्थित एक द्वीप राष्ट्र वानुअतु में मंगलवार को जबरदस्त भूकंप आया। वानुअतु की राजधानी पोर्ट विला में आए इस भूकंप ने तबाही मचा दी। भूकंप से कई इमारतें और कारें क्षतिग्रस्त हो गईं और एक व्यक्ति के मारे जाने की खबर है। USGS (अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण) के अनुसार, भूकंप का केंद्र वानुअतु के सबसे बड़े शहर पोर्ट विला से 30 किलोमीटर पश्चिम में 57 किलोमीटर की गहराई पर था। भूकंप की तीव्रता 7.4 मैग्नीट्यूड आंकी गई।
वानुअतु के सरकारी टीवी चैनल VBTC की एक फुटेज भी सामने आई, जिसमें लोगों से भरी सड़क पर एक इमारत ढहने से कई वाहन कुचले गए। चैनल ने बताया कि ढही हुई इमारत में एक व्यक्ति फंस गया था। पुलिस ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।