नोएडा (नेहा): देशभर में स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिलने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा वेस्ट के पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल को आज बम से उड़ाने की धमकी मिली। यह धमकी स्कूल की ईमेल आईडी पर भेजी गई थी। इस खबर के बाद स्कूल में हड़कंप मच गया। पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। राहत की बात यह रही कि जांच में यह धमकी झूठी निकली।