नई दिल्ली (नेहा): लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड की डिटेल बदलकर फर्जी पासपोर्ट बनवाने में मदद करने वाले एक एजेंट को इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के हाटा बाजार के मनोज जयसवाल के रूप में हुई है। वह सात वर्षों से मनोज ट्रैवल टर्मिनल के नाम से एजेंसी चला रहा था।
पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपित अब तक कितने लोगों को फर्जी पासपोर्ट बनाकर विदेश भेज चुका है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 21 अगस्त को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के सहुआकोल का सतीश कुमार आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल तीन पर पहुंचा था। उसे थाईलैंड से निर्वासित किया गया था। उसके निर्वासित कागजात पर लिखा था कि उसके फिंगरप्रिंट पहले थाईलैंड पहुंचे दो भारतीय नागरिकों से मिलते हैं।