सोनीपत (नेहा): NIA Raid एनआईए की टीम आज यानी शुक्रवार सुबह सोनीपत में छापेमारी करने पहुंची। एनआईए की टीम हिमांशु भाऊ गैंग के कनेक्शन खंगालने के लिए सोनीपत पहुंची है। बताया गया कि गांव शहजादपुर और भूर्री में छापेमारी की गई है। गांव भूर्री में प्रेम पुत्र नंदलाल के दो बेटे जो विदेश में रह रहे हैं, उनके हिमांशु भाऊ से कनेक्शन होने की जांच के लिए एनआईए और सोनीपत पुलिस की टीम पहुंची है। फिलहाल एनआईए की टीम परिजनों से योगेश और बिंदु के बारे में पूछताछ कर रही है।