वाराणसी (नेहा): पटना से चलकर अयोध्या के रास्ते गोमती नगर (लखनऊ) जाने वाली 22345 वंदे भारत एक्सप्रेस को यात्रियों ने वाराणसी में रोकने की कोशिश की। वाराणसी में ट्रेन के अयोध्या के रास्ते न जाने की भनक लगी तो यात्री नाराज हो उठे। हंगामा के कारण वंदे भारत निर्धारित समय से पहुंचने के बाद भी करीब 10 मिनट अतिरिक्त कैंट रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही। आरपीएफ, जीआरपी के अधिकारियों के मनाने और स्टेशन प्रशासन के ट्रेन सुल्तानपुर में रोके जाने का भरोसा देने पर यात्री माने और ट्रेन गंतव्य के लिए रवाना हो पाई।
वंदे भारत एक्सप्रेस दिन में नौ बजकर 45 मिनट पर प्लेटफार्म नंबर छह पर पहुंची। यहां उसी ट्रेन से यात्री अयोध्या जाने के लिए यात्री खड़े थे। यात्रियों को जब जानकारी हुई कि यह ट्रेन आज अयोध्या नहीं जाएगी तो भड़क उठे। कहा कि उन्हें तो अयोध्या इसी ट्रेन से जाना है। इस ट्रेन से अयोध्या नहीं जा पाए तो ट्रेन भी जाने पाएगी। यात्रियों को समझाते हुए स्टेशन निदेशक अर्पित गुप्ता से बात कराई गई। जिसके बाद डायरेक्टर ने ऊपर के अधिकारियों से बात की तो रास्ता निकल आया।